युवाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण
श्रीगंगानगर, 31 जुलाई (विरेन्द्र सैनी)
श्रीगंगानगर जिले के स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार आशार्थियों को उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, श्रीगंगानगर एवं टाटा कन्सलटेन्सी सर्विस के संयुक्त तत्वाधान में कम्यूनिकेशन स्किल पर आॅनलाईन, डिजीटल निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाना प्रस्तावित है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के लिये आशार्थी का वर्ष 2018, 2019 एवं 2020 में नियमित स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आशार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करते समय किसी भी प्रकार की शिक्षण संस्थान में नियमित अध्ययनरत नहीं होना चाहिए। आशार्थी की आयु न्यून्तम 18 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षण की अवधि 40 दिवस की होगी, जिसमें आशार्थी को 2 से 3 घण्टे प्रतिदिन अपने स्मार्ट मोबाईल फोन द्वारा जूम ऐप पर प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इच्छुक आशार्थी www.ncs.gov.in पर पंजीयन करवाकर अपना बायोडाटा 7 अगस्त 2020 तक मेल आईडी mccjaipur.ncs@gmail.com पर भिजवाना सुनिश्चित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ प्राप्त कर सकते है।