श्रीगंगानगर 9 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित
श्रीगंगानगर, 30 जुलाई (विरेन्द्र सैनी)
औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच में अनियमितताएं पाए जाने के कारण 9 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गए है। सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि श्री गुरूनानक मेडिकल स्टोर गांव मानकसर का 10 अगस्त से 13 अगस्त, गुरूनानक मेडिकल स्टोर गजसिंहपुर का 10 अगस्त के लिये, शिव मेडिकोज श्रीगंगानगर का 10 अगस्त से 14 अगस्त, शिव भोला मेडिकल स्टोर अनूपगढ का 10 अगस्त से 12 अगस्त, राजीव मैडिकोज श्रीगंगानगर का 10 अगस्त से 11 अगस्त, अंजना मेडिकोज अनूपगढ का 10 अगस्त, हर्ष मेडिकोज श्रीकरणपुर का 10 अगस्त के लिये, देव मेडिकोज श्रीकरणपुर का 10 अगस्त के लिये तथा सनेजा मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 10 अगस्त के लिए अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है।