स्पीकर राणा केपी सिंह ने इंडौर बैडमिंटन हाल का नींव पत्थर रखा
आनन्दपुर साहिब, जुलाई 24( जगमीत चहल)
नंगलविद्यार्थियों को समय के साथ बनाए रखने के लिए जहां मुकाबलेबाजी के दौर में पंजाब सरकार द्वारा विद्या के मीनार को बरकरार रखने के निर्देश दिए गए है, वहीं स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए जरुरी सुविधाएँ भी मुहैया करवाई जा रही है। इन विचारों का प्रगटावा पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने सरकारी हाई स्कूल कथेड़ नंगर में इंडौर बैडमिंटन हाल का नींव पत्थर रखने मौके किया। इस हाल के निर्माण पर 45.78 लाख खर्च होगे और विद्यार्थियों को इस सुविधा का जल्दी ही लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार व पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कोविड दौरान भी विद्यार्थियों को तकनीकी ढंग के तरीके अपनाकर लगातार जोड़ा गया है। राणा केपी सिंह ने कहा कि शिक्षा संस्थाओं में जहां विद्या के अनकुल माहौल का सृजन किया है, वहीं विद्या के लिए पंजाब सरकार ने बेहतरीन बुनियादी ढांचा तैयार किया है। इस मौके पर एसडीएम कनू गर्ग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय साहनी भी मौजूद थे।