विश्व युवा कौशल दिवस पर विशेष योगदान के लिये एस पी सिंह ने केन्द्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी को बधाई दी

विश्व युवा कौशल दिवस पर विशेष योगदान के लिये एस पी सिंह ने केन्द्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी को बधाई दी

ग़ाज़ियाबाद-जुलाई,15 (जगमीत चहल) 

मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के अध्यक्ष व केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मन्त्री मुख़्तार अब्बास नकवी को युवा अल्पसंख्यकों के कौशल विकास में विशेष योगदान के लिए विश्व युवा कौशल दिवस पर फांउडेशन के सदस्य सरदार एस पी सिंह ने ट्वीट करके बधाई दी है।

श्री सिंह ने कहा कि श्री नकवी के नेतृत्व में फांउडेशन व अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय युवा अल्पसंख्यकों को कौशल विकास व रोज़गार के लिए हुनर हाट, गरीब नवाज़ कौशल विकास योजना, पैरा मेडिकल स्टाफ़ व अन्य कई रोज़गारपरक योजनाओं द्वारा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर अवसर उपलब्ध करा रहें हैं। गत वर्षों में कई लाख युवा अल्पसंख्यकों को आत्मनिर्भर बनाने में इसका लाभ भी मिला है। हुनर हाट की लोकप्रियता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वंय हुनर हाट में पहुँच कर सभी प्रतिनिधियों का उत्साहवर्धन भी किया था, इससे हुनर हाट को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हुई थी।

श्री सिंह ने बताया कि लाकडाउन के बाद आगामी चार माह बाद राष्ट्रीय स्तर पर पुनः हुनर हाट लगाने की योजना श्री नकवी ने बना ली है और उस पर कार्रवाई चल रही है। इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यक बच्चियों को बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना में गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष गुरु नानक देव जी की ५५० वीं जयन्ती पर साढ़े तीन लाख बच्चियों को शिक्षा हेतु छात्रवृत्तियाँ वितरित की गई है। श्री सिंह ने कहा कि युवा अल्पसंख्यकों के बेहतर विकास व इन सब योजनाओं के श्री नकवी बधाई व प्रशंसा के हक़दार हैं ।