Latest news
1 lakh saplings will be planted in the state by the State Legal Services Authority. The District Service Authority will set up 3500 plants1 lakh saplings will be planted in the state by the State Legal Services Authority. The District Service Authority will set up 3500 plants

5 अगस्त को पश्चिम बंगाल में लाॅकडाउन के कारण रेल सेवाऐं यातायात प्रभावित

श्रीगंगानगर, 1 अगस्त (विरेन्द्र सैनी)

सम्पूर्ण पश्चिम बंगाल में 5 अगस्त 2020 को लाॅकडाउन के कारण किसी प्रकार का यातायात उपलब्ध नहीं होने की वजह से रेलवे द्वारा हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा व बीकानेर/मेडता रोड-हावड़ा-मेडता रोड/बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवाओं को आंशिक रद्द किया गया है।
 उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबन्धक श्री जितेंद्र मीणा के अनुसार गाड़ी संख्या 02308 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि  3 अगस्त 2020 को धनबाद तक ही संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा धनबाद-हावड़ा के मध्य आंशिक रूप से रद्द रूप रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02307 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 5 अगस्त 2020 को हावड़ा के स्थान पर धनबाद से संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा हावड़ा-धनबाद के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
 उन्होने बताया कि गाड़ी संख्या 03112 बीकानेर/मेडता रोड-हावड़ा स्पेशल प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि 3 अगस्त 2020 को धनबाद तक ही संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा धनबाद-हावड़ा के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03111 हावड़ा-मेडता रोड/बीकानेर स्पेशल रेलसेवा प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 5 अगस्त 2020 को हावड़ा के स्थान पर धनबाद से संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा हावड़ा-धनबाद के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *