5 अगस्त को पश्चिम बंगाल में लाॅकडाउन के कारण रेल सेवाऐं यातायात प्रभावित
श्रीगंगानगर, 1 अगस्त (विरेन्द्र सैनी)
सम्पूर्ण पश्चिम बंगाल में 5 अगस्त 2020 को लाॅकडाउन के कारण किसी प्रकार का यातायात उपलब्ध नहीं होने की वजह से रेलवे द्वारा हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा व बीकानेर/मेडता रोड-हावड़ा-मेडता रोड/बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवाओं को आंशिक रद्द किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबन्धक श्री जितेंद्र मीणा के अनुसार गाड़ी संख्या 02308 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि 3 अगस्त 2020 को धनबाद तक ही संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा धनबाद-हावड़ा के मध्य आंशिक रूप से रद्द रूप रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02307 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 5 अगस्त 2020 को हावड़ा के स्थान पर धनबाद से संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा हावड़ा-धनबाद के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
उन्होने बताया कि गाड़ी संख्या 03112 बीकानेर/मेडता रोड-हावड़ा स्पेशल प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि 3 अगस्त 2020 को धनबाद तक ही संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा धनबाद-हावड़ा के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03111 हावड़ा-मेडता रोड/बीकानेर स्पेशल रेलसेवा प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 5 अगस्त 2020 को हावड़ा के स्थान पर धनबाद से संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा हावड़ा-धनबाद के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।