गांव पुहलान में कल देर रात एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।
मृतक मोगा का रहने वाला बताया जा रहा
बठिंडा,जुलाई 27(जगमीत चहल)
बठिंडा जिले के पूहला गांव में रविवार रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।उसकी पहचान मोगा के बलवंत सिंह के पुत्र हरजीत सिंह से बताई जा रही है। कुछ समय पहले, नन्हे धारी पर गांव पुहला में रह रहे थे।उन्होंने गांव पोहला में लगभग 20 एकड़ जमीन लीज पर दी हुई थी।अब वह पिछले दो दिनों से पूहला गाँव आया हुआ था।वह रविवार को सुबह करीब 10.15 बजे अपने घर आया और सो गया, सुबह जब पड़ोसी उसके लिए चाय लेकर गए तो घर के दरवाजे बंद थे और कोई अंदर नहीं आया। लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि गले में धारदार हथियार से वार किया गया था।हरजीत सिंह का शव कमरे में रहस्यमयी हालत में पड़ा मिला था।नथाना थाने की पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।