9 अगस्त से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन होगा
श्रीगंगानगर, 5 अगस्त (विरेन्द्र सैनी)
जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने जिले के समस्त एसडीएम व विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के आयोजन की श्रृंखला में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जाये। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखण्ड एवं ब्लाॅक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करना सुनिश्चित करेंगे।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार 9 अगस्त को जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्ति के पास 150 वृक्षारोपण कर गांणी वाटिका का निर्माण एवं वृक्षारोपण स्थ पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए उच्च शिक्षा विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से आचार्य अथवा व्याख्याता स्तर के इतिहास शिक्षक को मुख्य वक्ता के रूप में शामिल कर भारत छोडो आंदोलन पर विचार गोष्ठी का आयोजन, 10 अगस्त को स्वच्छ राजस्थान के अंतर्गत जिला एवं उपखण्ड के प्रमुख स्थानों पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सफाई का कार्य जिसमें एनएसएस, एनसीसी स्काउट एवं गाईड को जोड़ते हुए समाज सेवकों को भी शामिल करना, 11 अगस्त को जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सफाईकर्मियों एवं सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफाईकर्मियों का सम्मान किया जायेगा।
इसी प्रकार 12 अगस्त को पहला सुख निरोगी काया के अंतर्गत सोशल मीडिया के जरिये हेल्थ विशेषज्ञ के साथ विधालय एवं काॅलेज के विधार्थियों को जानकारी दिया जाना साथ ही रेडियों, एफएम, फेसबुक लाईव के जरिये आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक करना, 13 अगस्त को 150 कोरोना वाॅरियर्स महिलाओं के विभिन्न वर्गों, डाॅक्टर, नर्स, पुलिस सफाईकर्मी आदि का सम्मान, 14 अगस्त को गौशाला में आनलाईन किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन तथा 15 अगस्त को एक शाम देश के नाम कार्यक्रम किया जायेगा।