Latest news

संभागीय आयुक्त ने साधुवाली चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

श्रीगंगानगर, 30 जुलाई(वीरेंद्र सैनी ) 

संभागीय आयुक्त बीकानेर श्री भंवरलाल मेहरा ने गुरूवार को श्रीगंगानगर जिले की एक दिवसीय दौरे के दौरान अंतर्राज्जीय चेक पोस्ट साधुवाली पहंुचकर कोविड-19 को लेकर की गई व्यवस्थाओं व कार्यों की जानकारी ली। संभागीय आयुक्त के साथ एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू भी थे।


संभागीय आयुक्त श्री मेहरा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अंतर्राज्जीय वाहनों का निरीक्षण व इनका रिकार्ड संधारित किया जाये। कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि आमजन को इस महामारी के बारे में जागृत किया जाये। आमजन को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी, भीड़ वाले स्थानों पर नही जाने, सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकने इत्यादि जानकारियां दी जाये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *