डैपो मुहिम तहत गांव भल्लड़ी में जागरुकता मुहिम चलाई
नंगल,जुलाई 24(जगमीत चहल)
मिशन फतेह के अंतर्गत कोविड की सावधानियों के बारे लोगों को प्रेरित करने व नशों की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरु किए गए डैपो प्रोग्राम के बारे लोगों को जागरुक करने के लिए शिवालिक कॉलेज नया नंगल के स्टाफ द्वारा गांव भल्लड़ी में एक विशेष जागरुकता प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रवक्ता बाल कृष्ण ने बताया कि कॉलेज के नशा रोकू कमेटी के कन्वीनर प्रो. अर्शद अली, मेंबर प्रो. जगपाल सिंह, प्रो. लीना, भवीशन कुमार ने गांव भल्लड़ी के सरपंच हरपाल सिंह व पंच तरलोचन सिंह और अन्य मोहतबर कमेटी मेंबरों के साथ डैपो मुहिम के बारे विचार विमर्श किया गया और उनको नशों की रोकथाम के लिए संकल्प दिलाया गया और भविष्य में अन्य लोगों को भी नशों संबंधी रोकने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार इस कमेटी के मेंबरों द्वारा गांव भल्लड़ी के सरपंच हरपाल सिंह व अन्य मेंबरों के साथ डैपो मुहिम के बारे विशेष बातचीत की गई और अपने गांवों को मुकम्मल नशामुक्त बनाने के लिए मेहनत, लगन व तनदेही के साथ काम करने की प्रेरणा दी।