आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का कहर जारी है। ताजा घटनाक्रम के मुताबिक अनंतपुर जिले में चित्रावती नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी में 10 लोग फंस गए। वे लगातार मदद की गुहार लगा रहे थे। ऐसे में भारतीय वायुसेना के एमआई-17 विमान के जरिए इन लोगों को रेस्क्यू किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, आंध्रप्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यहां अनंतपुर जिले में चितत्रावाती नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया। जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी पुल के ऊपर से बह रहा था, तभी एक कार में सवार चार लोग पुल पार कर रहे थे। लेकिन वे बाढ़ के पानी में फंस गए। देखते ही देखते कार बह गई। इस बीच लोग मदद की गुहार लगाने लग गए। उन्हें बचाने के लिए स्थानीय स्तर पर 6 लोग जेसीबी लेकर पहुंचे। लेकिन पानी में जेसीबी भी फंस गई। ऐसे में 10 लोग मदद के लिए चीख-पुकार मचाने लगे।
इस बीच किनारे पर मौजूद कुछ लोगों ने रस्सियों के सहारे से उन लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। ऐसे में भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से चित्रावती नदी में फंसे 10 लोगों को सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया।
बता दें, बंगाल की खाड़ी में बने दबाव की वजह से आंध्र प्रदेश के कई तटीय जिलों में बारिश कहर बरपा रही है। नेल्लूर, चित्तूर, कड़पा, जिलों में बीते रोज से भारी बारिश हो रही है, कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है।
बारिश का सबसे ज्यादा असर चित्तूर, कड़पा और नेल्लूर जिलों में देखने को मिल रहा है। इन जिलों के कई निचले इलाकों में जल भराव हो गया है, नदी नहर सब कुछ ऊफान पर हैं। सड़कों में भी पानी भर गया है। कई इलाकों में पानी की तेज बहाव में सड़कें कट गई है, जिसकी वजह से लोगों की आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है। उधर, प्रशासन की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है। प्रशासन ने संवेदनशील इलाके में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर ही रहने के निर्देश दिए हैं।