You are currently viewing राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे। जिलाधिक सेवा प्राधिकरण लगायेगा 3500 पौधे

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे। जिलाधिक सेवा प्राधिकरण लगायेगा 3500 पौधे

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे। जिलाधिक सेवा प्राधिकरण लगायेगा 3500 पौधे

श्रीगंगानगर, 11 अगस्त (विरेन्द्र सैनी)

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु वृक्षारोपण महा अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसका संचालन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2020 को प्रारम्भ किया जाकर 23 अगस्त तक किया जावेगा। इस महा अभियान के तहत माननीय रालसा द्वारा संपूर्ण राजस्थान में एक लाख पौधे लगाए जाएंगे, जबकि इस अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्रीगंगानगर न्यायक्षेत्रा में 3500 पौधे लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह अभियान विभिन्न पर्यावरण संरक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों, संस्थाओं के सहयोग से किया जावेगा तथा माननीय रालसा द्वारा आमजन को इस महा अभियान से जुड़ने का अवसर भी प्रदान किया गया है। वृक्षारोपण महा अभियान से जुड़ने के लिए इस प्राधिकरण द्वारा जारी हेल्पलाईन नं. 83060-02117 पर संपर्क करें। तत्पश्चात् प्राधिकरण की ओर से ऐसे व्यक्तियों को एक पौधा व संविधान की प्रस्तावना की प्रति उपहार स्वरूप प्रदान की जावेगी।

आमजन, पर्यावरण संरक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों, संस्थाओं से अपील है कि वे इस महा अभियान से जुड़कर पर्यावरण को संरक्षित एवं हरा-भरा करने में अपनी सहभागिता प्रदान करें।

1 lakh saplings will be planted in the state by the State Legal Services Authority. The District Service Authority will set up 3500 plants