By Admin
– नए सत्र 2021-22 के लिए 21 फरवरी को होगा स्कालरशिप – कम – एडमिशन टैस्ट
“आईरेक्स स्कूल ऑफ काम्पीटिशन” में आयोजित साईंस वर्कशॉप में लिया सैंकड़ो विद्यार्थियों ने भाग
– नए सत्र 2021-22 के लिए 21 फरवरी को होगा स्कालरशिप – कम – एडमिशन टैस्ट
“आईरेक्स स्कूल ऑफ काम्पीटिशन” में आयोजित साईंस वर्कशॉप में लिया सैंकड़ो विद्यार्थियों ने भाग
फाजिल्का – भारत – पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे शहर फाजिल्का में बच्चों के शिक्षा स्तर को ऊँचा उठाने के लिए पिछले एक वर्ष से चल रहे “आईरेक्स स्कूल ऑफ काम्पीटिशन” में सरहदी क्षेत्र के विद्यार्थियों की साईंस विषय में रूचि बढ़ाने के लिए मंगलवार को एक दिवसीय साईंस वर्कशॉप का आयोजन किया गया , जिसमें फाजिल्का के जाने-माने डॉक्टर अजय ग्रोवर एंवम डॉ. जयंती ग्रोवर मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित थे । इस वर्कशॉप संबंधी जानकारी देते हुए वर्कशॉप कोआर्डिनेटर मैडम कविता ने बताया कि इस वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों में साईंस के डर को खत्म कर उनमें साईंस प्रति रूचि को बढ़ाना था और इस वर्कशॉप के अंदर बच्चों को साबुन बनाने के इलावा अन्य कई प्रकार के साईंस के प्रयोग करवाकर बच्चों को यह महसूस करवाया गया कि साईंस विषय भी अन्य विषयों की तरह सरल है। इसके साथ ही फन-विद-साईंस क्विज तथा साईंस तंबोला का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने बढ़ – चढ़कर भाग लेते हुए इस वर्कशॉप का आनंद उठाया । इस मौके “आईरेक्स स्कूल ऑफ कॉम्पीटिशन” के विद्यार्थी वात्सल्य एंवम सुखमन ने अपने विचार पेश करते हुए कहा कि वह पढ़ाई तो कई वर्षों से कर रहे हैं परंतु वास्तव में शिक्षा क्या है उन्हें “आईरेक्स” में आकर ही पता चला है । उनका कहना है कि यहाँ पर पढ़ाने वाले अध्यापकों का तरीका और उनके द्वारा दिए जाने वाली पाठ्य – सामग्री इस प्रकार है कि हर टॉपिक की बारीकी टिप्स पर हो जाती है । इस मौके पर उपस्थित रहे मुख्यातिथि डॉ. अजय ग्रोवर एंवम डॉ. जयंती ग्रोवर ने “आईरेक्स स्कूल ऑफ काम्पीटिशन” की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थी खुशकिस्मत हैं जो आप लोगों को सरहद पर बसे इस फाजिल्का शहर में इतनी क्वालिटी एजुकेशन मिल रही है । उन्होंने कहा कि ऐसी शिक्षा हमें अपने समय में जालंधर जैसे बड़े शहर में भी नहीं मिल पाई । उन्होंने बच्चों को मोटिवेट करते हुए उनकी इस आयु में उनके क्या फर्ज हैं उनके प्रति जागरूक करवाया एंवम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए “आईरेक्स स्कूल ऑफ काम्पीटिशन” को इसका दरवाजा बताया । अध्यापकों द्वारा खिलवाए गए साईंस तंबोला की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा तंबोला उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार देखा है ऐसा करने से विद्यार्थियों में इस विषय के कॉन्सेप्ट बहुत आसान हो जाते हैं । उन्होंने विद्यार्थियों को “आइरेक्स स्कूल ऑफ काम्पीटिशन” द्वारा अगले महीने 21 फरवरी को लिए जा रहे स्कालरशिप – कम – एडमिशन टैस्ट को देने और लोगों को इस प्रति जागरूक करने के लिए कहा । इस वर्कशॉप में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को “पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट” बांटे गए और क्विज, साईंस तंबोला एंवम साईंस मैजिक के विजेता विद्यार्थियों को ईनाम एंवम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर “आइरेक्स स्कूल ऑफ काम्पीटिशन” की टीम जिनमें कविता, रीतिका सिंगला, साजन रहेजा, संगेश दूमड़ा एंवम शाईन कुक्कड़ ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया ।
फोटो कैप्शन – कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित अतिथिगण एंवम उपस्थित “आईरेक्स स्कूल ऑफ काम्पीटिशन” के विद्यार्थी व अध्यापक ।