You are currently viewing विधुत समझौता समिति की बैठक
Sriganganagar 9 medical store license granted

विधुत समझौता समिति की बैठक

विधुत समझौता समिति की बैठक

श्रीगंगानगर, 29 जुलाई (विरेन्द्र सैनी)

अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्काॅम श्री जे.एस.पन्नू की अध्यक्षता में श्रीगंगानगर जिले में बुधवार को बिलिंग व आडिट से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु समझौता समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिमि सदस्य परिहार अधिशाषी अभियंता श्री वी.आई, लेखाधिकारी श्री सुनील कुमार गुप्ता एवं लेखाधिकारी श्री हरमोहन सिंह मौजूद थे। बैठक में विवादित कुल 23  प्रकरण रखे गये, जिसमें से 10 उपभोक्ता उपस्थित हुए एवं लगभग सभी प्रकरणों का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत दी गई।