You are currently viewing राजकीय माध्यमिक विधालय 2 एमएल की परीक्षा परिणाम उत्तम रहा

राजकीय माध्यमिक विधालय 2 एमएल की परीक्षा परिणाम उत्तम रहा

राजकीय माध्यमिक विधालय 2 एमएल की परीक्षा परिणाम उत्तम रहा

श्रीगंगानगर, 29 जुलाई (विरेन्द्र सैनी)

राजकीय माध्यमिक विधालय 2 एमएल धालेवालां श्रीगंगानगर के कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत के साथ-साथ गुणवत्ता पूर्ण उत्तम रहा। कक्षा 10 के 15 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, इसमें से 8 छात्र प्रथम श्रेणी से तथा 7 छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुये। इसमें वीरपाल कौर पुत्री श्री गुरदीप सिंह ने 93.67 प्रतिशत के साथ गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार परविन्द्र कुमार ने 69.17 प्रतिशत एंव सिमरन कौर ने 69 प्रतिशत के साथ क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पंजाबी विषय में 15 में से 12 छात्रों ने विशेष योग्यता प्राप्त की। ग्राम पंचायत 4 एलएल सरपंच एवं ग्रामवासियों द्वारा समस्त छात्रों को एवं विधालय स्टाफ का अभिनन्दन किया गया। विधालय के प्रधानाध्यापक श्री सुनील कुमार दामड़ी द्वारा बच्चों को आर्शीवाद दिया एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।